सीबीआई कभी भी कर सकती है शराब नीति मामले में घिरे मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार

आज की ताजा खबर देश
Spread the love

सीबीआई कर रही है दिल्ली के उप मुख्यमंत्री से पूछताछ.. जाने से पहले हुए कार्यक्रताओं के रूबरू..राजघाट पर टेका माथा

बोले, मेरी वाइफ घर पर अकेली रहेगी, मेरा एक बेटा है जो यूनिवर्सिटी में पड़ता है, आप उनका ध्यान रखना

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। शराब नीति मामले में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज सीबीआई के सामने पेश हुए। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के जांच अधिकारी मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान डॉक्यूमेंट्री, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल एविडेंस अपने साथ रखेगी, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनको यह सबूत दिखा कर उनसे पूछताछ कर सकें।   उधर आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की शंका जताई है। मनीष सिसोदिया फिलहाल पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में हैं व सीबीआई के 2 डिप्टी एसपी व जांच से जुड़े सीबीआई कर्मी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे। राजघाट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं। उधर उनके राजघाट पहुंचने पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि मनीष सिसौदिया किसी भी गांधी के पास क्यों न चले जाएं उनका जेल जाना तय है। इससे पहले शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लेगी।   आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों व उनके माता-पिता को कहना चाहता हूं कि मनीष के जेल जाने पर अफ़सोस मत करना बल्कि गर्व करना। जब भारत को आज़ाद कराने की बात हुई तब भी कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी गिरफ़्तारी व क़ुर्बानी दी। आज इन काले अंग्रेजों के जुल्म पर भी कई लोगों को गिरफ़्तारी देनी पड़ रही है। मनीष सिसोदिया ने कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी वाइफ घर पर अकेली रहेगी। मेरा एक बेटा है जो यूनिवर्सिटी में पड़ता है, आपको उनका ध्यान रखना है।   झूठे आरोप में जेल जाना छोटी बात है। सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से मुझे बहुत प्यार है मैं बच्चों को कहना चाहता हूं कि अगर आपके मनीष चाचा जी चले गए तो अभी छुट्टी होने वाली नहीं है। मैं बच्चों से कहना चाहता हूं उतनी मेहनत करना जितनी मैं अपेक्षा रखता हूं खूब मन लगाकर पढ़ना लाखों बच्चों के ऊपर देश का भविष्य है। मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि अभी मेरे पर बहुत मुकदमे होंगे व आप पर भी बहुत मुकदमे होंगे। ईडी सीबीआई की जेलों से हम नहीं डरते। दिल्ली पुलिस ने रविवार को सीबीआई मुख्यालय के पास धरना दे रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत आप के करीब 50 नेताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें फतेहपुर बेरी थाने ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *