14वीं सीटी हाफ मैराथन यूनिटी का 12 मार्च को होगा शुभारंभ

शिक्षा
Spread the love

पंजाब में शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित सबसे बड़े मैराथन में से एक- चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पिछले 13 वर्षो से सीटी हाफ मैराथन को लगातर मिल रही सफलता और लोगों द्वारा सामजिक भलाई के कार्यों के लिए मिल रहे सहियोग व समर्थन से सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन हर साल की तरह इस बार भी रन फॉरयूनिटी ओयजन करवाने जा रही है। 12 मार्च रविवार को सुबह 6 बजे सीटी इंस्टीट्यूशन के शाहपुर कैंपस से शुरू हो कर यह रेस मकूसदां कैंपस तक जाएगी, जिसमें पंजाब, हरिणाया, हिमाचल, यू.पी, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों से प्रतिभागी भाग लेने पहुंचेगे।      प्रसिद्ध गायक रवनीत सिंह, पेशेवर मैराथन धावक, फौजा सिंह व राजविंदर कौर थिरा, कुलबीर झिंझर सुबह 7:00 बजे (शाहपुर कैंपस) व पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर, अभिनेत्री सरगुन मेहता, खान झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साब, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपू से दौड़ समाप्त करने के लिए।सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सीटी हाफ मैराथन एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य पिछले ग्यारह वर्षों से समाज के वंचित सदस्यों के लिए धन जुटाना है।      इस साल भी हम इस अद्भुत यात्रा कोजारी रखने के लिए इसी आधार पर काम कर रहे हैं। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह पंजाब भर में किसी भी शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित सबसे बड़े मैराथन में से एक है, जिसमें मशहूर हस्तियों, खेल हस्तियों, बिजनेस टायकून और शौकिया एथलीटों सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी होती है। सभी को आगे आना चाहिए और देश की एकता के लिए इस दौड़ का हिस्सा बनना चाहिए। पहले तीन पुरूष व महिला श्रेणी के विजेताओं को क्रमांश 25,000 रू, 11,000 रू एवं 51,00 रू से सम्मानित किया जाएगा और अगले सात स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 21,00 रू की धन राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *