प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह ने छात्रों को साइबर अपराध व नशे से बचने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मेहरचंद पॉलीटेक्निक के रेड रिबन क्लब द्वारा ज़िला प्रशासन के सहयोग से साइबर अपराध एवं नशाखोरी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह ने की। इस मौके पर ज़िला कमिश्नरेट से इंस्पेक्टर गुरदीप लाल, इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध व नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर छात्रों को पोकसो एक्ट 2012 की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि तकनीक का दुरूपयोग चिंता का विषय है। उन्होंने छात्रों से इससे बचने को कहा। इस संगोष्ठी में कॉलेज के स्टाफ सदस्यों के अलावा कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया। अंत में रेडरिबन क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर संदीप कुमार, कैप्टन पंकज गुप्ता व प्रोफेसर अभिषेक शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।