नर्सरी से आठवीं के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु स्मृति-चिह्न व सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. डीडी.ज्योति, स्वर्गीय कृष्णा ज्योति के पुण्य प्रताप से डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी व जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट) और श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या) के निर्देशन में दिनांक 13 अप्रैल 2023 को विद्यालय के 36वें स्थापना दिवस व पारितोषिक-वितरण दिवस’ के लिए ‘उत्कर्ष’ थीम पर आधारित समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में बलविंदर सिंह रंधावा, एडीसीपी, जालंधर-1) विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उनके साथ जसविंदर सिंह (एसएचओ जालंधर-2) भी उपस्थित हुए। डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी और जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट) तथा डॉ. सुमन ज्योति (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ़ मैनेजिंग कमेटी) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री संजय सभ्रवाल (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी,एडिशनल एडवोकेट जनरल,पंजाब), श्री पीपी सिंह आहलूवालिया (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी),प्रो. श्री सोमनाथ शर्मा (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), डॉ. श्रीमति उषा कपूर (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), श्री जीपी सिंह (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), श्री आरआरपी शारदा (ट्रस्टी), एडवोकेट श्री अशोक परुथी (ट्रस्टी), श्रीमती विभा शारदा (मैनेजर, शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल), श्रीमती मंजू जोशी (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), श्री विनोद अग्रवाल (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी) डॉ. मीनू, प्रो. उपमा (केएमवी जालंधर), श्रीमती पूजा धवन (इंचार्ज डॉ. डीडी ज्योति स्कूल) व श्री विवेक टण्डन भी कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित हुए। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, श्रीमती ममता अरोड़ा, श्रीमती ममता महेंद्रू, हेड बॉय तथा हेड गर्ल ने ‘दुर्गा द्वार’ पर गणमान्य सदस्यों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के आरंभ से पूर्व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। माननीय सदस्यों द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलन के पश्चात ‘उत्कर्ष’ विषय की भावना को आत्मसात करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ.सुविक्रम ज्योति ने विद्यालय में पधारने के लिए श्री बलविंदर सिंह रंधावा व एसएचओ जसविंदर सिंह का आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों को स्मृति-चिह्न के रूप में नन्हे पौधे भेंट करके आभार प्रकट किया तथा बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा ‘गणेशस्तुति’ तथा नृत्य-प्रस्तुति ने कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई। श्रीमती रेखा जोशी व श्रीमती सुनंदा शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ‘उत्कर्ष” की भावना से ओतप्रोत समूहगान तथा वाद्य-यंत्रों की ‘सिंक्रोनाइजेशन’ अपनी प्रस्तुति के द्वारा समारोह में चार चाँद लगा दिए।
विद्यार्थियों ने श्रीमती ऋतु देवगन और श्रीमती मेघा कुमार के निर्देशन में वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का वर्णन किया। डॉ.सुविक्रम ज्योति तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली जी ने मुख्य अतिथि व उपस्थित सदस्यों के साथ नर्सरी से आठवीं के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु विजेता विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। एडीसीपी श्री बलविंदर सिंह रंधावा ने विद्यार्थियों को परिश्रम करने की प्रेरणा दी तथा विद्यालयद्वारा दी जाने वाली नैतिक शिक्षा की विशेष रूप से सराहना की। डॉ. सुविक्रम ज्योति ने समारोह में आए हुए सभी सदस्यों एवं अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
अपने संबोधन में डॉ. सुविक्रम ज्योति जी ने विद्यार्थियों को प्रगति के पथ पर सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया व ‘उत्कर्ष’ को अपना लक्ष्य बनाकर जीवनयापन करने का आग्रह किया। समस्त शिव ज्योति परिवार ने राष्ट्रीय-गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। श्रीमती नीनू सिंह मिन्हास, मेघा कुमार, श्रीमती ऋचा शर्मा ने सफतलापूर्वक मंच-संचालन किया। श्रीमती हिमानी शर्मा, श्रीमती शालू मागो, श्री भूपेंद्रजीत सिंह तथा सुश्री गुरिंदर कौर ने तकनीकी कार्यव्यवस्था में तथा सुश्री रजनी मलिक, श्रीमती किरण बाला, श्रीमती रंजू शर्मा ने सभागार के कलात्मक सौंदर्य में अपनी विशेष भूमिका निभाई।