चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने किया दुःख व्यक्त
टाकिंग पंजाब
जालंधर। जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को वीर-जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 5 वीर जवानों को सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्रों द्वारा नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले में शहीद हुए हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, देबाशीष, सिपाही हरकिशन सिंह, सेवक सिंह को छात्रों ने श्रद्धांजलि दी और एकजुट होकर इसे आतंकी हमलों के खिलाफ खड़े होने को कहा। छात्रों पूजा, रणवीर, हिमांशु, प्रीती, अब्दुल, हीना, नैंसी, अर्जुन, कृतिका आदि ने हमले की निंदा और पीस के पोस्टर्स और हाथों में मोमबत्तियों पकड़कर 2 मिनट मौन धारण कर शहीदों को याद किया गया। छात्रों ने कही पर भी आतंकी हमले ना होने के लिए प्रार्थना की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दुःख व्यक्त करते हुए हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रृद्धासुमन अर्पित किये।