प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की बैचलर ऑफ डिजाइन सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। इशिता ने 600 में से 557 अंक प्राप्त कर दूसरी पोजीशन, खुशी पांडे ने 541 अंकों से छठी पोजीशन, खुशी ने 539 अंकों से सातवीं पोजीशन तथा जैसमीन ने 532 अंकों से दसवीं पोजीशन प्राप्त की। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता को बधाई दी।