यह अत्यंत गौरव व हर्ष का विषय- चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के कपूरथला रोड स्थित इनोसेंट हार्ट्स स्कूल को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा एफीलिएशन मिल गई है। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि यह अत्यंत गौरव व हर्ष का विषय है। उन्होंने इस उपलब्धि पर डायरेक्टर पूनम नारंग, प्रिंसिपल शीतू खन्ना एवं समूह स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप सदैव प्रयासरत है। प्रतिभाशाली अध्यापकों की अगुवाई में चल रहे इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए अनेक गतिविधियाँ करवाई जाती हैं