शरद पवार ने किया पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान.. राकांपा के नेताओं ने जताया विरोध 

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

पार्टी प्रमुख के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इस पर अभी तक नहीं की गई है कोई घोषणा

टाकिंग पंजाब 
नईं दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलाना यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा का विमोचन करने के दौरान किया। उनके अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान का राकांपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, लेकिन पवार ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए वरिष्ठ नेताओं का पैनल बनाने की घोषणा की।     हालांकि, राकांपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पवार से फैसला वापस लेने की मांग की है। पार्टी प्रमुख के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इस पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि पवार का यह बड़ा फैसला उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच आया है। गौरतलब है कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ठीक 15 दिन पहले कहा था कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। संवाददाताओं से बात करते बुए सुप्रिया सुले ने कहा था कि एक (विस्फोट) दिल्ली में और एक महाराष्ट्र में होगा। उन्होंने कहा था कि आप जानते हैं कि मैं वास्तविकता में जीती हूं। यदि आप मुझसे आज के बारे में पूछें, तो मैं आपको बता सकती हूं। मुझे नहीं पता कि 15 दिन बाद क्या हो रहा है।     आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार की राकांपा, कांग्रेसव शिवसेना का महा विकास आघाड़ी गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका रही है। पवार ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद एमवीए सरकार बनाने के लिए एनसीपी, कांग्रेस व वैचारिक रूप से अलग नजरिया वाली शिवसेना को एक साथ लाने का काम किया था व बीजेपी को सत्ता से बाहर रखा था। उधर दूसरी तरफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पहलवानों के प्रदर्शन पर सरकार को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। पहलवानों की जो शिकायतें हैं वो गंभीर हैं और इसकी जांच होनी चाहिए। पवार ने कहा कि इस मामले में किसी को बचाया नहीं जाना चाहिए।      भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना चल रहा है। आज धरने का छठा दिन है व इस धरने को लेकर पहलवानों के समर्थन में बड़े एथलीट्स व बॉलीवुड स्टार्स ने बयान दिए हैं। ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा कि सड़क पर इंसाफ मांग रहे एथलीट्स को देखकर कष्ट होता है। इन्हें न्याय मिलना चाहिए। एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि इन्हें इंसाफ नहीं मिला तो देर हो जाएगी। दरअसल एक नाबालिग रेसलर समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने 21 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दी थी। इसके बाद रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। तभी से यह मामला गर्माता जा रहा है व पहलवान इंसाफ की मांग को लेकर जंतर मंतर पर कईं दिनों से प्रर्दशन कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *