मैं उन बुर्जुगों साथियों के हौंसले की तारीफ करता हूं जो कि चल नहीं सकते लेकिन फिर भी वोट करने आए हैं- 100 साल के परकाश सिंह
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बुधवार को जालंधर में उप चुनाव में वोट करने को लेकर बुर्जुगों व दिव्यांग वोटरों ने काफी जोश देखने को मिला। इस दौरान बुर्जुग व्यक्ति व्हीलचेयर पर वोटिंग बूथ पर पहुंचे व उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान उनके साथ आए परिरारिक सदस्यों ने उन्हें वोटिंग बूथ तक पहुंचाया। मुहल्ला करार खां के वोटिंग बूथ पर पहुंचे 100 साल के परकाश सिंह ने कहा कि वह हर साल हर हाल में अपने वोट का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो अगर आप वोटिंग बूथ तक आ सकते हो तो आपको वोट जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं तो फिर भी चलकर आया हूं, लेकिन मैं अपने उन बुर्जुगों साथियों के हौंसले की तारीफ करता हूं जो कि चल नहीं सकते लेकिन फिर भी वोट करने आए हैं। 100 साल के परकाश सिंह अकेले ऐसे वोटर नहीं थे, जो आज वोट करने आए थे, उन जैसे कईं बुर्जुग थे, जिन्होंने अपना वोट डालकर इस चुनावी प्रक्रिया में अपना योगदान दिया। बुर्जुगों के अलावा दिव्यांग वोटरों का हौंसला भी देखते ही बनता था। वोटिंग बूथ पर वोट करने पहुंची मूल रूप ले बिहार व अभी मोहल्ला करार खां की रहने वाली बबिता ने कहा कि उसकी बेटी चल-फिर नहीं सकती। लेकिन उसमें वोटिंग करने को लेकर काफी उत्साह था। इसलिए वह उसे व्हीलचेयर पर बिठाकर खुद वोटिंग करवाने आई हैं। बबिता ने कहा कि ऐसा ही जज्बा हर दिव्यंग में होना चाहिए ताकि वह अपने मत का प्रयोग कर सके। बबिता के अलावा पवन कुमार, रमेश कुमार व कई ऐसे वोटर थे, जो चलने फिरने में अस्मर्थ होने के बाद भी वोट करने आए थे।