सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा, सभी पुराने अधर में लटके मामलों पर लिए जाएंगे फैसले…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद पंजाब में आप सरकार एक्टिव होती नजर आ रही है। अब ‘सरकार तुहाडे द्वार’ के तहत जालंधर के सर्किट हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में 17 मई को कैबिनेट की अगली मीटिंग होगी। सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब सरकार अपने वादे के अनुसार 17 मई को जालंधर सर्किट हाउस में सुबह साढ़े 10 बजे कैबिनेट मीटिंग करेगी। इसमें सभी पुराने अधर में लटके मामलों को हल करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही तुरंत फैसले लिए जाएंगे।
बता दें कि जब पिछली बार चंडीगढ़ से बाहर लुधियाना में पहली बार कैबिनेट मीटिंग की गई थी तो उसमें ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत कैबिनेट मीटिंग अलग-अलग गांव व शहरों में करवाने का फैसला लिया गया था। पंजाब सरकार ने पिछली कैबिनेट मीटिंग में पीएयू के शिक्षकों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू किए जाने की बात कही थी और पीएयू व गडवासू के शिक्षकों के कर्मचारियों के लिए अगली कैबिनेट मीटिंग में 7वां वेतन देने बारे कहा गया था। एब पंजाब सरकार द्वारा 17 मई को वेतन का तोहफा देने की संभावना जताई जा रही है