जिला प्रशासन की टीम व किसानों के बीच हुई झड़प… पुलिस कर्मचारी ने किसान महिला को मारा थप्पड़…

आज की ताजा खबर पंजाब

किसान नेताओं ने पुलिस कर्मियों पर घसीटने व दस्तार उतारने के लगाए आरोप…

टाकिंग पंजाब

पठानकोट। गुरदासपुर के गांव भामड़ी में पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर करने पहुंची थी। इस दौरान प्रशासन की टीमों व किसानों के बीच खींचतान हो गई जिसमें विरोध कर रही किसान महिला को पुलिस कर्मचारी ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना की वीडियो वायरल होते ही आला अधिकारियों ने आरोपी पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया   इस घटना की वीडियो वायरल होते ही आला अधिकारियों ने आरोपी पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही हैं। इतना ही नहीं, किसान नेताओं ने पुलिस कर्मियों पर घसीटने और दस्तार उतारने के आरोप भी लगाए हैं जिसको लेकर किसानों में काफी रोष है व अब वह धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं।

   उधर दूसरी तरफ भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक्वायर की गई जमीनों के मुआवजे को लेकर काफी दिनों से धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज के बाद दोबारा फिर से पंजाब का माहौल गर्माना शुरू हो गया है। किसानों ने लाठीचार्ज के विरोध में पूरे पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला लिया है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले किसान व खेती मजदूर इकट्ठे होकर जालंधर, लुधियाना फिरोजपुर, बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, रोपड़ आदि में रेलवे ट्रैक पर बैठ कर अपना रोष जाहिर करेंगे।  किसान नेताओं ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करवाया है। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार की कठपुतली बनी हुई है। केंद्र सरकार के इशारे पर भगवंत मान सरकार किसान-मजदूर विरोधी काम कर रही है। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जो मुआवजा दिया जा रहा है वह बहुत कम है। इस मुआवजे को बढ़ाने के लिए किसान संघर्ष कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *