वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विश्व में दिन प्रति दिन जनसंख्या बढ़ने के कारण पृथ्वी प्रभावित हो रही इसके प्रति जागरूकता फैलाते हुए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, खाम्ब्रा के छात्रों द्वारा विशव जनसंख्या दिवस मनाया गया जिसमें छात्रों ने भाग लेते हुए बढ़ती हुए जनसंख्या के प्रभाव जैसे गरीबी, भीड़, सोशल इफ़ेक्ट, क्राइम इफ़ेक्ट आदि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रिंसिपल रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर छात्रों मुस्कान, सुखप्रीत, सिमरन, अंजली, अभिनव, नवजोत, वंशिका, महकदीप, परिनूर आदि ने धरती को सुंदर सुशील संसार बनाओ वर्ल्ड पॉपुलेशन डे आदि के पोस्टर्स बनाकर जनसंख्या पर कंट्रोल करने की अपील करते हुए कहा कि अगर जनसँख्या पर कंट्रोल ना किया गया तो आने वाली पीढ़ी को नेचुरल वस्तुओं का लाभ नहीं मिल पाएगा और इसके बुरे प्रभावों का भी सामना करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों ने अर्थ के सामने खड़े हो कर उसकी सुंदरता बनाए रखने को भी कहा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के कार्य की सराहना करते हुए सभी को छात्रों के इस कार्य में साथ देने को कहा।