चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने विद्यार्थियों के बेहतरीन परिणामों की सराहना करते हुए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मल्टीमीडिया छात्रों ने आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बीएससी मल्टीमीडिया परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि छठे सैमेस्टर के छात्रों भारती, लविश ने 8.75 सीजीपीऐ प्राप्त किया।
दीपक ने 8.63 सीजीपीऐ, हरमन ने 8.50 सीजीपीऐ, दिशांत शर्मा, नैंसी, परमीत सिंह ने 8.38 सीजीपीऐ, जसमीत सिंह, रिम्पी ने 8.13 सीजीपीऐ, गुरसिमरन कौर, प्रथम शर्मा, सचिन ने 8 सीजीपीऐ प्राप्त किया हैं। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट, अध्यापकों और पेरेंट्स को दिया। चेयरमैन चोपड़ा ने विद्यार्थियों के बेहतरीन परिणामों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी कड़ी मेहनत कर माता- पिता का नाम रोशन करने को कहा।