नईं दिल्ली। यूके में सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी से गुरुवार सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ करने का मामला सामने आया है। सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी यूके में ब्रिटिश लेबर पार्टी से संबंधित हैं व वह यूके के सलोग हलके से 8 जून 2017 से सांसद चुने जा रहे हैं। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी से तकरीबन 2 घंटे पूछताछ की गई है। दरअसल तनमनजीत सिंह ढेसी जब अमृतसर पहुंचे तो उनके पास कुछ जरूरी दस्तावेज नहीं थे। उनके पास ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड भी नहीं था, जिसके चलते उन्हें अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-118 में बर्मिंघम से अमृतसर पहुंचे थे। जब उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट से चेक-आउट किया तो इमिग्रेशन अधिकारियों की तरफ से उन्हें रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें दस्तावेज पूरे करने के लिए कहा था। इसके बाद सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने दस्तावेज पूरे करने की कार्रवाई शुरू की तो उसमें लगभग दो घंटे लग गए। इस समय दौरान उन्होंने अपने दस्तावेज पूरे कर लिए, जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया गया। इस सब में यूके सांसद का काफी समय एयरपोर्ट पर ही निकल गया। हालांकि इमिग्रेशन अधिकारी इसे रूटीन की कार्रवाही बता रहे हैं।
यूके के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी से अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई 2 घंटे तक पूछताछ
जरूरी दस्तावेज न होने के कारण इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका.. दस्तावेज पूरे करने के बाद एयरपोर्ट से बाहर आ सके सांसद
टाकिंग पंजाब