राहुल गांधी ने जो टिप्पणी की थी वो गुड टेस्ट में नहीं था, उन्हें भविष्य में ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए- सुप्रीम कोर्ट
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी है। सजा पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी ने जो टिप्पणी की थी वो गुड टेस्ट में नहीं था। उन्हें भविष्य में ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए। राहुल गांधी को मैक्सिम दो साल की सजा दी गई। निचली अदालत ने ये कारण नहीं दिए कि क्यों पूरे दो साल की सजा दी गई। हाईकोर्ट ने भी इस पर पूरी तरह विचार नहीं किया। किसी को अयोग्य घोषित करने का असर न केवल व्यक्ति के अधिकार पर, बल्कि मतदाताओं पर भी पड़ता है। कोर्ट ने आगे कहा कि ट्रायल जज ने अधिकतम सज़ा सुनाई है। यदि सज़ा एक दिन भी कम होती तो राहुल गांधी अयोग्य साबित नहीं होते। ट्रायल जज द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोष सिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को दिलचस्प बताते हुए कहा कि हाईकोर्ट का फैसला बेहद दिलचस्प है। इस फैसले में ये बताया गया है कि आखिर एक सांसद को कैसे बर्ताव करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने खुशी जाहिर की। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते – जय हिंद। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया करते हुए लिखा कि हम राहुल गांधी जी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। यह राहुल गांधी जी का दृढ़ विश्वास है। न्याय की जीत हुई है। कोई भी ताकत जनता की आवाज को दबा नहीं सकती। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि तीन चीजें हैं, जिन्हें छिपाया नहीं जा सकता है- सूर्य, चंद्रमा और सच्चाई : गौतम बुद्ध। माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद। सत्यमेव जयते। वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी। आज खुशी का दिन है…मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा। मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी को राहत देने के फैसले का हम स्वागत करते हैं। न्यायपूर्ण फैसला हुआ है व भाजपा की राहुल गांधी के खिलाफ रणनीति का पर्दाफाश हुआ है।