महिला विंग की कन्वीनर सुमन छिब्बर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मोहयाल महिलाओं ने अपनी प्रतिभा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आने वाली पीढ़ी में मोहयालियत की भावना को उजागर करने के लिए जालंधर मोहयाल सभा की महिला विंग द्वारा जालंधर के भाई मति दास छिब्बर मोहयाल भवन में तीज के में कार्यक्रम ‘तीयां तीज दियां’ का आयोजन गया। महिला विंग की कन्वीनर सुमन छिब्बर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मोहयाल महिलाओं ने अपनी प्रतिभा, कला व बुद्धिमत्ता से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में मंच-संचालन करते हुए वंदना छिब्बर व संगीता मोहन ने पंजाबी सभ्याचार से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस कार्यक्रम में मिसेज तीज, मिस तीज व अन्य टाइटलों के लिए प्रतियोगिताऐ भी करवाई गई। इस प्रतियोगिता में डा. अनु बाली, लेक्चरार मीनाक्षी शर्मा छिब्बर, समाजसेवी सविता बक्शी ने जज की भूमिका निभाई। सर्वसम्मति से अनु छिब्बर को मिसेज तीज व रुशाली को मिस तीज घोषित किया। इनके इलावा आरती दत्ता को ‘मुर्गाबी तौर’, अंशु छिब्बर को ‘अख काशनी’, ओमिका दत्ता को ‘टौर पंजाबन दी’, विशाखा दत्ता को ‘मनमोहिनी मुस्कान’, हिमानी दत्ता को ‘नचदी मुटियार’ व वंदना शर्मा दत्ता को ‘सुनखी मुटियार’ का टाइटल पुस्कार दिया गया। इनके इलावा अन्य प्रतिभागियों कोमल दत्ता, दिशा, अंशिका, गीता बाली, नीना मेहता, उषा मेहता, दमयन्ती चौधरी, मधु बक्शी, नीरज दत्ता, सुरेष्ठा, राज कुमारी दत्ता, तृप्ता मोहन, मनु बक्शी आदि को भी सन्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला विंग की कन्वीनर सुमन छिब्बर ने सभी को तीज की बधाई देते हुए तीज मनाने के महत्व और उदेश्य के बारे में बताया। इसी कार्यक्रम में जालंधर मोहयाल सभा द्वारा प्रतिभाशाली मोहयाल छात्रों को सन्मानित भी किया गया। उन सब को महा सचिव एस के दत्ता, वरिष्ठ उपप्रधान ज़ीके बाली, उपप्रधान डा. एमबी बाली व सचिव अशोक दत्ताने शील्ड, प्रशंसापत्र व नकद राशि देकर सन्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मोहयाल महिला विंग के साथ जालंधर मोहयाल सभा के अशोक दत्ता, अश्वनी मेहता, संदीप छिब्बर, नरेंदर वैद, राजीव दत्ता, उकेश बक्शी, नरेश मेहता, प्रदुमन वैद, रविनंदन चौधरी, अजय वैद, सुरिंदर दत्ता, सतीश मोहन, मुनीश बाली, अजय शर्मा, डा. अजय दत्ता, अनिल मेहता, अजय दत्ता, राज भूषण चौधरी, विनोद बक्शी, रोहित मोहन, सीए वरुण शर्मा, राजिंदर मेहता, अजय बाली, सतीश मेहता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।