अपाहिज आश्रम में पांचवे मासिक जनरल हैल्थ चैकअप कैंप का हुआ आयोजन 

आज की ताजा खबर स्वास्थय

कैंप आश्रम में रह रहे बजुर्गों का फ्री चेकउप करके उन्हें फ्री दवाई भी प्रदान गयी

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। बिलियन हार्ट बीटिग फाउंडेशन नई दिल्ली की पंजाब टीम द्वारा अपाहिज आश्रम में पांचवा मासिक जनरल हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। इस हेल्थ चेकउप कैंप में आश्रम में रह रहे बजुर्गों का फ्री चेकउप करके उन्हें फ्री दवाई भी प्रदान गयी। कैंप का शुभारंभ अपाहिज अश्रम चेयरमैन तरसेम कपूर ने किया।  उन्होंने बिलियन हार्ट बीटिंग फाऊंडेशन की तरफ से आश्रम के बुजुर्गो की भलाई में किए जा रहे सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर सुनीता कपूर (सह-अध्यक्ष) ने मानवता की सेवा में मैडम सुधा डिप्टी जनरल मैनेजर बिलियन हार्ट बीटिग फाउंडेशन तथा उनकी टीम की देख रेख में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की तथा पूरी टीम का आश्रम के सभी मेंबर्स की तरफ से धन्यवाद किया।   बिलियन हार्ट बीटिग फाउंडेशन से राजेश्वर सिंह (एजीक्यूटिव), अर्शदीप सिंह (जूनियर एजीक्यूटिव) डा. किरणदीप कौर एवं स्टाफ ने इस कैप में अपनी सेवाएं प्रदान की। इस मौके पर आर. के. भंडारी, बृज मित्तल, सुभाष अग्रवाल, मनोहर लाल शर्मा, बलदेव कत्याल, संजय सभरवाल, उमेश ढींगरा (एडवोकेट), डॉ. जगदीप सिंह, सुमित पुरी, निधि पुरी, प्राण नाथ भल्ला, ललित भल्ला, शैलजा भल्ला, भावना सभरवाल, सुमन खन्ना, भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *