हंसराज महिला महाविद्यालय में कवि दरबार का सफल आयोजन

शिक्षा

कवि दरवार में कवियों ने भरा गागर में सागर .. अपनी कविताओं से किया मंत्रमुग्ध

टाकिंग पंजाब
जालंधर। कवि एक ऐसी शख्सियत है जो गागर में सागर भरता है। वह कम शब्दों में समाज को सही दिशा दिखाता है। आज की युवा पीढ़ी को इस प्रकार के कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहिए ताकि वह समाज सुधारक कवियों व लेखकों के रू-ब-रू हो सकें। इन बातों का प्रग्टावा हंसराज महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने किया। वह कालेज के पीजी विभाग की तरफ से करवाए गए कवि दरबार में छात्रों से रूबरू हो रही थी।
       भाषा विभाग पंजाब के तत्वावधान व जिला भाषा आफिसर के विशेष सहयोग से करवाए गए इस कवि दरबार में बतौर मुख्य मेहमान दर्शन बुटर, प्रधान पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनजीत इंद्रा, सुरिंदर सुन्नड़ व डॉ. लखविंदर जौहल, चेयरमैन लोक मंच पंजाब उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि हमेशा ही स्वस्थ साहित्य पढऩा चाहिए ताकि समाज को सही दिशा दिलाई जा सके।
       मुख्यातिथि दर्शन बुटर ने अपनी कविताएं पेश कीव छात्राओं को उत्तम साहित्य पढऩे के लिए प्रेरित किया। लखविंदर जौहल व सुरिंदर सुन्नड़ ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो हमें एचएमवी जैसी संस्था में अपनी रचनाएं पढऩे का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस दौरान नवरूप का काव्य पोस्टर भी रिलीज किया गया। भाषा विभाग पंजाब की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई। मंच संचालन कुलजीत कौर ने किया। डॉ. वीना अरोड़ा व जसप्रीत कौर ने सभीका धन्यवाद किया। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर पंजाबी विभागाध्यक्षा नवरूप व जिला भाषा आफिसर जसप्रीत कौर थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *