प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की मार्गदर्शक अध्यापकों व विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में प्रतिभावान विद्यार्थियों ने श्रीमती सुनंदा शर्मा तथा सरदार गुरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में ‘भारत विकास परिषद, जालंधर-आस्था की ‘विकास रत्न शाखा’ द्वारा आयोजित ‘अंतर्विद्यालय राष्ट्रीय समूहगान (हिंदी/संस्कृत) प्रतियोगिता’ में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने गायन-कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजकों की तरफ़ से विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ी,पदक और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए टीम को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं।