अमृतसर के जंडियाला में तैनात पंजाब पुलिस के एएसआई की गोलियां मारकर हत्या

आज की ताजा खबर क्राइम
अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया ट्वीट.. बोले, ”पंजाब के हालात को देखिए
टाकिंग पंजाब

अमतृसर। पंजाब के शहर अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमृतसर देहात पुलिस के थाना जंडियाला में तैनात पंजाब पुलिस के एएसआई की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से शहर में खौफ का माहौल बन गया है। मृतक की पहचान एएसआई सरूप सिंह के रूप में हुई है व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।    पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार घटना के वक्तएएसआई अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उसे गोलियां मार दी। इससे मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही देहात पुलिस के अधिकारी क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंच गए है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस वारदात के बाद अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ट्वीट किया है।       बिक्रम सिंह मजीठिया ने लिखा है कि ”पंजाब के हालात को देखिए, जंडियाला गुरु पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई सरूप सिंह की सुबह खानकोट सुआ के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। मजीठिया ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले पीएपी ग्राउंड जालंधर में फिर पीएयू लुधियाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर अपना दबदबा कायम करने की कोशिश की, लेकिन पंजाब में लोग वारदातों के बाद डरे हुए हैं।     दिन दिहाड़े् एक पुलिस वाले की हत्या के बाद पुलिस की कार्रप्रणाली पर स्वाल उठने शुरू हो गए हैं। विरोधी राजनीतिक पार्टीयां इस मामले को लेकर सरकाक के खिलाफ लांबंद होने की फिराक में नजर आ रही है। उधर दूसरी तरफ अब इस हत्या के बाद से पुलिस व सरकार क्या कदम उठाती है, इस बारे में तो बाद में पता चलेगा लेकिन एएसआई की हत्या होने से पुलिस पर हत्यारों को ढूंढने का दबाव जरूर बढ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *