राजस्थान में बोले पीएम मोदी, केंद्र सरकार की योजना राजस्थान में लागू करने के लिए कांग्रेस को हटाना जरूरी…

आज की ताजा खबर देश पॉलिटिक्स

कांग्रेस अपनी वादों की लाल डायरी चाहे कहीं भी लेकर घूमती रहे, मोदी की गारंटी सब पर भारी है- पीएम मोदी

टाकिंग पंजाब

राजस्थान। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावों को लेकर राजस्थान के दौरे पर हैं जहां कल यानि गुरूवार को उनका चुनावी प्रचार का अंतिम दिन है। आज पीएम मोदी राजस्थान के सागवाड़ा में पहुंचे व कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को सालों तक कभी नहीं पूछा। यह भाजपा है, जिसने आदिवासी मामलों के लिए अलग मंत्रालय बना दिया। कांग्रेस सरकार में 8 वन उपज पर एमएसपी मिला करती थी जबकि भाजपा सरकार में 90 वन उपज पर एमएसपी मिलती है।     उन्होनें आगे कहा कि अब मोदी पशुओं के लिए भी मुफ्त टीकाकरण कर रहा है। इसी गहलोत सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में मवेशी चराने पर, घास काटने पर जुर्माने को 500 रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया था। जब भाजपा सरकार आई तो गहलोत के पापी निर्णयों को खत्म किया था। यह मत भूलना। अंग्रेज जैसे हम हिंदुस्तानियों को गुलाम मानते थे, आजादी के बाद भी कांग्रेस आदिवासियों को वैसे ही मानती है।     इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजना राजस्थान में लागू करने के लिए कांग्रेस को हटाना जरूरी है। मोदी कितना ही प्यार करे, कितना ही कुछ करना चाहे, जयपुर में कोई और बैठा रहेगा तो मोदी क्या कर लेगा? इसलिए भाजपा की सरकार चुनें। गुजरात में इतनी प्रगति दिख रही है तो राजस्थान में क्यों नहीं दिख रही? इतना ही नहीं, सरदार पटेल का कांग्रेस ने खूब अपमान किया है। हमने केवड़िया में उनके लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाई।        वे भाजपा के कार्यकर्ता नहीं थे, लेकिन जो देश के लिए काम करते हैं, हम उनके लिए जीते हैं। आज तक कांग्रेस का कोई नेता उसे देखने नहीं गया। बाबा साहेब आंबेडकर का भी उन्होंने अपमान किया। उन्होनें आगे कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में आता है। वागड़ क्षेत्र ने कांग्रेस के कुशासन को झेला है। कांग्रेस नेताओं व उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए, आपके बच्चे चुन-चुनकर बाहर कर दिए गए।       कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के यहां छापे में निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटे निकल रही है। काले कारनामों की लाल डायरी के पन्ने खुल रहे हैं, वह कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई है। कांग्रेस अपनी वादों की लाल डायरी चाहे कहीं भी लेकर घूमती रहे, मोदी की गारंटी सब पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है।       कांग्रेस ने जो कभी सोचा ही नहीं, वो बीते दस साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया है। कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है। लूट की नीति की वजह से खजाना खाली कर दिया है। महीनों उनके पैसे सरकार के पास पड़े रहते हैं। कर्मचारियों का ग्रेच्युटी व प्रोविडेंट फंड का पैसा भी नहीं मिल रहा है। खड़गे की फोटो ना लगाने पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की गुलाम होकर रह गई है।       कल मैं जयपुर में रोड शो कर रहा था। वहां उनके बड़े-बड़े होर्डिंग लगे थे जिसमें सीएम की फोटो थी, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष की नहीं थी। उनके एक सांसद की तस्वीर थी, लेकिन उनके अध्यक्ष और इतने बड़े दलित नेता खड़गे जी की फोटो नहीं लगाई। कांग्रेस में दलित नेता के साथ क्या होता है, यह मैंने कल देखा। वे कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं के कुनबे में से एक हैं। यदि उनकी फोटो लगा देते तो नौकरी नहीं चला जाती, लेकिन कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की भक्ति में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *