टाकिंग पंजाब
जालंधर। बहुत से पूर्व छात्रों के अब बच्चे भी सेंट सोल्जर कॉलेज में कर रहे है पढाई
जालंधर। कॉलेज से जुड़ी यादों को दोबारा याद करने सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन द्वारा कॉलेज मे पांचवीं वार्षिक एलुमनी मीट का आयोजन किया। इस अवसर पर सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा और स्टाफ की ओर से किया गया। इस मीट में एलएलबी, बीऐ एलएलबी, बी.कॉम एलएलबी, बीबीऐ एलएलबी के 150 के करीब पूर्व छात्रों ने भाग लिया। मीट की शुरुआत शब्द कीर्तन के साथ की गई व इस दौरान छात्रों ने कॉलेज की सुनहरी यादों को शेयर करते हुए खुश भी हुए और आंखें नम भी की।
कॉलेज से निकल कर स्ट्रगल, सक्सेस दोनों के सफर के बारे में बताया और शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों पर चलने की सीख देने वाले अध्यापकों का धन्यवाद भी किया। मुख्य अतिथि श्री चोपड़ा ने अपने संबोधन में सभी एलुम्नाई को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूर्व छात्र एसोसिएशन के कामकाज और कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज समूह में सबसे अच्छा है और इसे पंजाब में बेस्ट लॉ कॉलेज का ख़िताब भी मिला है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने शबद, लोकगीत और गिद्दा पेश किया, जिसे दर्शकों की तालियों से खूब सराहा गया। इस अवसर पर कुछ ऐसे छात्र भी शामिल हुए जिन्होंने खुद भी और अब उनके बच्चे इस कॉलेज में पढाई कर रहे हैं।