कुछ ही देर में सीएम भगवंत मान किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ के किसान भवन में करेंगे मीटिंग…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दे रहे किसान संगठनों ने पिछले 24 घंटे से रेलवे ट्रैक बंद किया हुआ था जिसके चलते करीब 142 ट्रेनें प्रभावित हुई थी व 63 गाड़ियों के रूट बदले गए थे। धरने पर बैठे किसानों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मीटिंग होने का आश्वासन मिलने पर रेलवे ट्रैक खोलने का फैसला लिया है परंतु उन्होनें दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे अभी भी नहीं खोला है। जानकारी के अनुसार कुछ ही देर में सीएम भगवंत मान किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ के किसान भवन में मीटिंग करेंगे जिसको लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव भी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। किसान नेता मंजीत रॉय सहित 8 किसान नेता सीएम मान के साथ मीटिंग करने के लिए किसान भवन पहुंच गए हैं व अब सीएम मान का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले किसानों के धरने को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर कहा था कि किसान यूनियनों से मेरा अनुरोध है कि हर बात के लिए सड़कें बंद करके आम लोगों को अपने खिलाफ न करें। सरकार से बात करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का कार्यालय और मेरा कार्यालय घर पर ही है। अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब धरना देने के लिए लोग नहीं मिलेंगे.. लोगों की भावनाओं को समझें। इस तरह से जनता को परेशान मत करें व बातचीत से मसले का हल करने की कोशिश करें। इस तरह से जनता कोपरेशान करना सहीं नहीं है। इतना ही नहीं, उधर किसानों नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इनकी मांग न मानी गई तो 25 नवंबर को ही किसान ट्रैक्टर लेकर बढ़ेंगे, अगर सरकार उन्हें रोकेगी तो वह पूरे पंजाब के हाईवे जाम करेंगे। किसानों ने कहा कि 26 नवंबर को किसान चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक से चंडीगढ़ सिटी की ओर बढेंगे और जहां पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया, वह वहीं पर बैठ जाएंगे। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।