गन्ना किसानों को जल्द सरकार की ओर से दिया जाएगा गिफ्ट- सीएम मान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दे रहे किसान संगठनों ने चंडीगढ़ के किसान भवन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मीटिंग की। किसानों से मीटिंग करने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसानों के साथ सहमति बनने के बाद हमने शनिवार को चीनी मिल मालिकों को मीटिंग के लिए बुलाया है व किसानों को फंसे हुए पैसे लौटाए जाएंगे। मिल मालिक सिर्फ चीनी से ही पैसा नहीं कमा रहे। उन्हें गन्ने से अन्य कई तरह की इनमक हैं। मिल मालिकों के साथ-2 किसानों को कोई नुकसान न हो, इसलिए किसानों के साथ आज मीटिंग की गई है। सीएम मान ने किसानों से कहा गया है कि उन्हें अगर कोई दिक्कत होती है तो वह किसान भवन में आकर अधिकारियों से मीटिंग करें, हम उसका हल निकालेंगे। सीएम मान ने आगे कहा कि जल्द गन्ना किसानों को सरकार की ओर से गिफ्ट दिया जाएगा और गन्ने के रेट भी बढ़ा दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, गन्ना किसानों के साथ साथ बाढ़ पीड़ित किसानों को भी मुआवजे के रूप में गिफ्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों ने भी सरकार को आश्वासन दिया है कि आगे से वह रेलवे ट्रैक और हाईवे भी जाम नहीं करेंगे।