वहीं, जांच में आया सामने… संसद का सिक्योरिटी अरेंजमेंट पता करने के लिए आरोपियों ने देखे थे पुराने वीडियो…
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। बीते दिनों संसद में हुई भारी सुरक्षा चूक के चलते संसद में दर्शक दीर्घा में बैठे 2 लोग अचानक नीचे कूद गए व जिसके बाद सदन में पीली गैस फैलने लगी। यह सब देखकर सदन में अफरा- तफरी मच गई। इतना ही नहीं, संसद के बादर भी दो लोगों ने धुआं छोड़ा व नारेबाजी की। अब इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि सिक्योरिटी ब्रीच है, वो तो है, लेकिन ये क्यों हुई? देश में इस समय जो सबसे बड़ा मुद्दा है, वो बेरोजगारी है। ये पूरे देश में उबल रही है। मोदी जी की पॉलिसीज के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। सिक्योरिटी ब्रीच जरूर हुई है, लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई है। इस मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों ने संसद के आसपास के इलाके की गूगल के जरिए रेकी की थी। वे लोग कई चीजों से वाकिफ थे। इतना ही नहीं, संसद का सिक्योरिटी अरेंजमेंट पता करने के लिए उन्होंने पुराने वीडियोज भी देखे थे। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने ये तरीका भी सर्च किया था कि आपस में ऐसे कौन से तरीके से चैट की जा सकती है, जिसे पुलिस ना पकड़ पाए। सभी आरोपी आपस में बात करने के लिए सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते थे, ताकि वे किसी की गिरफ्त में ना पाएं। इन सबके पीछे उनका मकसद मीडिया में चर्चित होना था इसलिए सत्र के दौरान संसद में प्रवेश की योजना तैयार की गई। इतना ही नहीं, जांच में पता चला है कि संसद की दर्शक दीर्घा से कूदने वाले सागर शर्मा व मनोरंजन एक या दो नहीं, बल्कि 7 स्मोक केन लेकर गए थे। बता दें कि संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने वीरवार रात दिल्ली पुलिस थाने में सरेंडर किया था जिसके बाद पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर लिया था। उधर, इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संसद की सुरक्षा को लेकर कुछ सख्त कदम भी उठाए गए। अब सांसदों, स्टाफ मेंबर्स व पत्रकारों के एंट्री गेट अलग होंगे व विजिटर्स को चौथे गेट से प्रवेश कराया जाएगा। इस घटना के बाद विजिटर पास जारी करने पर अभी रोक लगा दी गई है व दर्शकदीर्घा के चारों ओर ग्लास की शील्ड लगाई जाएगी, ताकि कोई कूदकर सदन के अंदर न आ सके। सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी व बॉडी स्कैन मशीनें भी लगाई जाएंगी।