विधायक शीतल अंगुराल व सांसद सुशील रिंकू को पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने करवाया शामिल .. 1 को सांसद व दूसरे को मिलेगी भाजपा से विधायक की टिकट
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। देश के साथ साथ पंजाब में भी लोकसभा चुनाव का बबुगलबज चुका है। इसी चीच जहां सारी पार्टीयां चुनावों की तैयारी में लगी हैं, वहीं जालंधर से इन चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के एमएलए शीतल अंगुराल ने आप का दामन छोड़ दिया है व भाजपा ज्वाईन कर ली है। बड़ी खबर यह है कि जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल के साथ साथ जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू भी भाजपा ज्वाईन कर ली है। हालांकि रिंकू आप के पंजाब में एकमात्र सांसद है व उनके भाजपा ज्वाइन करने से आप को करारा झटका लग सकता है। सुशील कुमार रिंकू को तो आप ने जालंधर से दोबारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया हुआ है। कुछ दिन पहले ये बात सामने आई थी कि रिंकू आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। मगर रिंकू ने तब मना कर दिया था कि वह आप में ही रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार रिंकू आज सुबह ही जालंधर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। शाम चार बजे बीजेपी आलाकमान की अध्यक्षता में रिंकू भाजपा ज्वाईन कर ली है। वहीं बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की ओर से रिंकू जालंधर सीट से उम्मीदवार होंगे। उनके साथ जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल का नाम पर भी चर्चा में है। उधर, जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने थोड़ी देर पहले एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं आम आदमी पार्टी में अपनी सारी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहा हूं।