बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… कहा- विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष बौखला गया है…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

लोकसभा में निंदनीय घटना घटी परंतु विपक्ष के सांसदों का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण रहा- पीएम मोदी

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। संसद सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया व कहा कि लोकसभा में निंदनीय घटना घटी परंतु विपक्ष के सांसदों का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण रहा। ऐसा लगता है कि परोक्ष रूप से जिन लोगों ने सुरक्षा में सेंध मारी उन्हें उनका समर्थन है। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना की संयुक्त रूप से निंदा करनी चाहिए परंतु कुछ दल संसद में सुरक्षा चूक का जिस तरह समर्थन कर रहे हैं, वह सुरक्षा में सेंध जितना ही खतरनाक व निंदनीय है।       इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष ने अपने स्थान पर बने रहने का मन बना लिया है। विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष बौखला गया है व हताशा में संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है। विपक्ष देश को उखाड़ने की सोच रखता है व विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का लक्ष्य हमारी सरकार गिराना है परंतु हमारी सरकार का लक्ष्य देश का उज्ज्वल भविष्य बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का आचरण यह सुनिश्चित करेगा कि 2024 के चुनाव में उसका संख्या बल गिरेगा, भाजपा का संख्या बल बढ़ेगा।        हम जब साल 2014 में सत्ता में आए थे तब आज के 18 साल हुए मतदाता 8 साल के थे। उन्होंने घोटालों का वह युग नहीं देखा, वे विकास का युग देख रहे हैं व उन्हें इस बारे में जागरुक करने की जरूरत है। लोगों से विकसित भारत यात्रा में भागीदारी की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत यात्रा में भागीदारी करिए, विपक्ष तो 2024 में भी बाहर रहने वाला है जिस तरह से वो नकारात्मक राजनीति कर रहा है। कुछ लोगों की क़िस्मत में ही अच्छा व सकारात्मक काम करना नहीं लिखा होता है जैसे कुछ बुजुर्ग बीमार नेता भी बीजेपी को हटाने के नाम पर सक्रिय हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *