सूत्रों के अनुसार, पीएम उम्मीदवारी पर मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आने से नाराज बताये जा रहे है दोनों नेता
टाकिंग पंजाब
पटना। देश में नए बने विपक्षी गठबंधन इंडीया(I.N.D.I.A) को एकजुट रखना एक चेलेंज ही लग रहा है। गठबंधन की हो रहीं मीटिंगो में एक ख़ुश होता है तो 2 नाराज हो जाते है। गठबंधन की पहली बैठकों में नेताओं के नाराज होने की खबरें आती रहीं है। वहीं आज हुई चौथी बैठक में भी कुछ नेताओं की नाराज होने की खबर सामने आ रहीं है। यह खबर इंडिया गठबंधन के लिए सही नहीं कही जा रही है। लालू यादव व नितिश कुमार नाराज होना गठबंधन में दरार पैदा कर सकता है। जी हाँ, खबर है कि आज की बैठक की बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव नाराज हो गए हैं। इनकी नाराजगी का कारण पीएम उम्मीदवारी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सामने आना माना जय रहा है। इस नाराजगी की एक ओर वजह नीतिश कुमार का नाम संयोजक के तौर पर भी न आना बन रहा है। दरअसल, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव नाराज हैं; इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही नेता बैठक के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रस में शामिल नहीं हुए। जानकारी यह भी मिली है कि दोनों ही नेता बैठक खत्म होने से पहले ही बाहर निकल गए थे। बैठक खत्म होने के बाद सबसे पहले झामुमो की सांसद महुआ माजी ने मीडिया से बात की थी। उन्होंने बैठक को सार्थक बताया था व इसके बाद राजद सांसद मनोज झा भी सामने आए। इस इंडीया गठबंधन की बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तय हुई बातों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया गया है। उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से अपना नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाए जाने को लेकर भी रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मैं वंचितों के लिए काम करता हूं। गठबंधन का पहला लक्ष्य चुनाव जीतना और बहुमत हासिल करना होगा। इसके बाद सांसद लोकतांत्रिक तरीके से इसका फैसला करेंगे। आपको बता दें कि लालू यादव बैठक से पहले खूब बोले थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सब अच्छा होने की बात कही थी। यहां तक कि पीएम मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर वह उखड़ गए थे। उन्होंने उल्टा मीडिया से ही सवाल कर दिया था कि कौन मोदी ?