एचएमवी में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

शिक्षा

पहले दिन छात्राओं ने गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में एनएसएस विभाग द्वारा सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया। प्रोग्राम आफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को 21 से 27 दिसंबर, 2023 तक सात दिनों में करवाई जाने वाली गतिविधियों व प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए उन्हें हर कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एनएसएस की एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने वालंटियर्स को पूर्ण उत्साह व सकारात्मक सोच के साथ कैंप लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

       कैंप का विशेष कार्यक्रम रैड क्रास मूक- बधिर स्कूल में किया गया जहां गूंगे-बहरे बच्चों के साथ वालंटियर्स ने खूब मस्ती की। वालंटियर्स ने उन्हें खाने-पीने का सामान वितरित किया। स्कूल के सचिव इन्द्रदेव सिंह मिन्हास ने समाज हित कार्य करने हेतु एनएसएस के कार्यकत्र्ताओं की सराहना की। छात्राओं ने अपनी कला व प्रतिभा का परिचय देते हुए स्कूल के प्रांगण की दीवारों पर सुंदर चित्र अंकित किए। पेड़ों की पुताई करके स्कूल के प्रांगण की सुंदरता में अभिवृद्धि की।        स्कूल के प्रिंसिपल एन शर्मा ने प्राचार्या डॉ. सरीन को एनएसएस वालंटियर्स को स्कूल में भेजने पर आभार व्यक्त किया। एनएसएस आफिसर हरमनु ने कैंप की सुव्यवस्था के लिए वालंटियर्स की विभिन्न कमेटी बना कर शिविरार्थियों को अनुशासित रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने शिविर के के लिए सभी को शुभकामनाएं दी तथा वालंटियर्स को समाज सेवा से जुड़कर सच्चे दिल से काम करने की बात की। इस अवसर पर डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. बलजिंदर, परमिंदर सिंह व हरप्रीत भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *