एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक… पंजाब में अस्पतालों व भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य…

आज की ताजा खबर पंजाब स्वास्थय

सेहत विभाग द्वारा लोगों को एहतियात बरतने के लिए एडवाइजरी की गई है जारी..

मेडिकल सलाह के लिए मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर करें सम्पर्क…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। एक बार फिर से कोरोना ने पंजाब समेत भारत के कई राज्यों में अपनी दस्तक दे दी है। पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर सेहत विभाग पूरी तरह से चौकना हो गया है। इस नए वैरिएंट को लेकर सेहत विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते हुए लोगों को कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी है। वहीं, सेहत विभाग ने एहतियात के लिए अस्पतालों व भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है।       इतना ही नहीं, विभाग द्वारा कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार भीड़भाड़ वाली जगहों व अस्पतालों में मास्क पहनना जरूरी होगा। अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। मरीजों को भी मास्क पहनना जरूरी होगा और अन्य सावधानियों का पालन करना होगा। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे है और आपको बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई हो रही है तो डॉक्टर से मिलें।        डॉक्टर के पास जाते समय अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क पहनें। डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट करवाए अपने हाथों से आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। किसी भी तरह की मेडिकल सलाह के लिए मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर सम्पर्क करें। इतना ही नही, कोरोना के नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलों के सिविल सर्जन को भी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *