पेट्रोल व डीजल के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत की खबर… ट्रक-कैंटर ऑपरेटरों ने खत्म की हड़ताल…

आज की ताजा खबर पंजाब

लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य में पेट्रोल व डीजल की कोई कमी नहीं है- पंजाब सरकार

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सुबह से पेट्रोल व डीजल के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत की खबर है कि ट्रक-कैंटर ऑपरेटरों ने हड़ताल खत्म कर दी है। इस हड़ताल के खत्म होने के बाद शहर में पेट्रोल व डीजल की किल्लत हो गई थी, वह जल्द ही सामान्य हो जाएगी। आज से ही ट्रक-कैंटर ऑपरेटर पेट्रोलपंपों पर पेट्रोल व डीजल की डिलिवरी करनी शुरू कर देंगे जिसके चलते कल से स्थिति सामान्य होने के आसार है। पेट्रोल व डीजल के इस मुद्दे पर पंजाब सरकार का भी बयान सामने आया है। सरकार का कहना है कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य में पेट्रोल व डीजल की कोई कमी नहीं है।    उधर जालंधर के डीसी विशेष सारंगल ने भी आदेश जारी किए हैं जिसके बाद स्थिति जल्द ही सामान्य होने के आसार बन गए हैं। डीसी विशेष सारंगल ने कहा है कि ऑयल टैंकर सुच्ची पिंड टरमिनल से रात 12 बजे तक तेल भरवा सकेंगें, जबकि पहले यह समय रात 10 बजे तक का था। आपको बता दें कि हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश भर के ट्रक ड्राइवरों में बेहद गुस्सा पाया जा रहा है जिसके चलते ट्रक ड्राईवर, टैंकर चालक व बस चालक सोमवार से चक्का जाम करके सड़कों पर उतर आए थे। ट्रकों का चक्का जाम होेने से देश भर के साथ साथ पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल, दूध, सब्जी व अन्य जरूरी चीजों की आवाजाही पर असर दिखना शुरू हो गया था।        इस हड़ताल के कारण शहर के पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारे लग गई थी। लोग किसी भी तरफ पैट्रोल पंप सूखने से पहले पेट्रोल व डीजल भरवाने में जुट गए। हड़ताल के कारण कई पेट्रोल पंप सूख गए व कईं सूखने की कगार पर पहुंच गए थे। कुछ पेट्रोल पंप वालों ने तो पेट्रोल व डीजल खत्म होने के पोस्टर भी लगा दिए थे। ट्रक टैंकरों की हड़ताल के कारण आम जनता को जहां पेट्रोल व डीजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा था, वहीं घर के लिए सबसे जरूरी चीज गैस सिलंडर की किल्लत भी लोगों को परेशान कर रही थी। अगर हड़ताल लंबी चलती तो फल व सब्जियों की सप्लाई रुक सकती थी, जिसका असर आम जनता पर पड़ना तय था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *