लोग आरओबी को जल्द से जल्द शुरू होता देखना चाहते हैं जिससे हजारों परिवारों व कारोबारियों को ताकत मिलेगी- सासंद रिंकू
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू मंत्रालय पहुंचे व वहां उन्होनें रेल मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर फिल्लौर और गोराया क्रॉसिंग पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के काम को आगे बढ़ाने की मांग की। अधिकारियों से जल्द कार्य शुरू करने के बारे में अनुरोध करते हुए सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि स्थानीय प्रशासन इन क्रॉसिंगों पर 140 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से आरओबी के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण कर चुका है। लोग आरओबी को जल्द से जल्द शुरू होता देखना चाहते हैं जिससे आसपास के हजारों परिवारों और कारोबारियों को भी ताकत मिलेगी। इन क्रॉसिंगों के बंद होने से बड़ी संख्या में लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है इसलिए आरओबी यात्रियों के लिए एक सुगम व परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेगा। सासंद ने कहा कि इन दोनों क्रॉसिंगों पर आरओबी के निर्माण से उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें इन क्रॉसिंगों के बंद होने के कारण ट्रैफिक जाम के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने आगे कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं। इन रेलवे ओवरब्रिजों से सबसे भीड़भाड़ वाली सड़क पर यातायात आसान हो जाएगा। जिससे उन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी जो जालंधर-लुधियाना के बीच यात्रा करने के लिए इन सड़कों का उपयोग करते हैं। इससे दिल्ली, हरियाणा के जरिए अन्य राज्यों में आने जाने वाले लोगों की भी फायदा होगा। इसके चलते सासंद रिंकू ने अधिकारियों से पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की ताकि लोगों को रोजाना परेशान ना होना पड़े।