श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकलने वाले नगर कीर्तन के मद्देनजर स्कूल- कालेजो में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। माघ की संग्राद के उपलक्ष्य में स्कूटर मार्केट द्वारा चाय और बिस्कुट के लंगर की सेवा की गईं। लंगर की सेवा तजिंदर सिंह परदेसी, बॉबी बहल, बाबरिक थापर, वरुण चौहान, विक्की सिक्का, तरूण बहल, कुलविंदर सिंह, चिंटू भुल्लर द्वारा निभाई गई। दूसरी तरफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर जालंधर नगर निगम की सीमा के अंदर सभी स्कूलों और कालेजों में दोपहर में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल डिप्टी कमिश्नर कम जिला मैजिस्ट्रेट विशेष सारंगल द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के संबंधी 15.01.2024 को जालंधर शहर में होने वाले विशाल नगर कीर्तन के मद्देनजर सभी सरकारी, गैर सरकारी में स्कूल और कालेज में दोपहर को आधे दिन की छुट्टी के आदेश दिए गए है। जारी आदेशों के अनुसार नगर कीर्तन के कारण रूट डाईर्वट किया गया है। इसके अलावा लोगों की धार्मिक भावनाओं, विद्यार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों एवं कालेजो जालंधर नगर निगम की सीमा में दोपहर को आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है।