महाराष्ट्र टीम ने जीती 11वीं राष्ट्रीय वोविनम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस, शाहपुर के परिसर में चल रही 11वीं राष्ट्रीय वोविनम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गई है। इस मेगा चैंपियनशिप का आयोजन वोविनम एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा था। आज समापन समारोह में वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा एक प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इस दौरान मुख्य मेहमान सीटी ग्रुप की को-चेयपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिहं व वियतनामी मास्टर गुयेन तान नघिया भी मौजूद थे। महाराष्ट्र, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पांडिचेरी, मेघालय व आंध्र प्रदेश 20 राज्यों के 450 से अधिक खिलाड़ी व अधिकारीयों ने भाग लिया था। ओवरऑल चैम्पियन की ट्राफी महाराष्ट्र की टीम ने अपने नाम की। इसके साथ ही यूपी की टीम ने फर्स्ट और तमिल नाडु की टीम ने सेकेंड रनरअप की ट्राफी जीती।
कार्यक्रम का आयोजन वोविनम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ विष्णु सहाय, वोविनम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव प्रत्यूष पांडे, वोविनम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी सचिव मास्टर शंकर महाबले और पंजाब वोविनम के सचिव सिफू तरुण कुमार नारजारी की देखरेख में किया गया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान एक वार्षिक आम सभा की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्य राज्य अपने प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित थे और एसोसिएशन के नए महासचिव प्रत्यूष रत्न पांडे का स्वागत किया। सीटी ग्रुप की को-चेयपर्सन परमिंदर कौर चन्नी ने कहा कि वोविनम एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पूरी टीम को बधाई जिन्होंने हमारे कैंपस में इस मेगा इवेंट का आयोजन किया व उन्होनें चैंपियनशिप के विजेताओं को भी शुभकामनाएं दीं।