मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंच किए रामलला के दर्शन… सभी व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा…

आज की ताजा खबर देश

11 दिन के भीतर सीएम योगी का रामनगरी में तीसरा दौरा… प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों के संदर्भ में ली जानकारी…

टाकिंग पंजाब

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद अब प्रभु श्रीराम अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे व सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी ने रामलला के दर्शन, आरती और परिक्रमा की व साथ ही यहां की सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। 11 दिन के भीतर यह सीएम योगी का रामनगरी में तीसरा दौरा है। वहीं, इससे पहले सीएम योगी 9 और 14 जनवरी को भी अयोध्या का दौरा कर चुके हैं।       मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। सीएम योगी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों के संदर्भ में भी जानकारी ली। हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए व संतों-महंतों से भी बातचीत की। इस दौरान प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ. अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।       बता दें कि 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर का उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा होगी जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान बनकर श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पालन करेंगे। इस अनुष्ठान से पहले पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास रखा है व उपवास के तहत पीएम मोदी यजमान के नियमों का कठोरता के साथ पालन कर रहे हैं। राम मंदिर के उद्घाटन व श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुके हैं लेकिन पीएम मोदी का सात्विक उपवास 12 जनवरी से शुरू हुआ है। 11 दिनों का यह उपवास स्वयं को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *