राम जन्मभूमि के आंदोलन में हिस्सा लेने वाली समाज सेविका पुष्पा छिब्बर की पुत्रवधू को किया मोहयाल सभा ने संमानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते जालंधर मोहयाल सभा द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक भजन संध्या का आयोजन सभा के प्रधान नंद लाल वैद के नेतृत्व में करवाई गई। भजन संध्या से पहलें सभी मोहयाल सदस्यो ने राम भक्त कार सेवकों का स्मरण किया जिनके बलिदान और सघर्ष से यह शुभ दिन देखना नसीब हुआ।
इस दौरान नंद लाल वैद ने कहा कि समाज सेविका पुष्पा छिब्बर जिसने राम जन्मभूमि के आंदोलन में हिस्सा लिया था, जिनकी पुत्रवधू को मोहयाल सभा की तरफ से संमानित किया गया है। उनके अलावा सुनील दत्ता जो कि राम जन्मभूमि का हिस्सा बनें उन्हें भी संमानित किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान नंद लाल वैद ने कहा कि बहुत ही लंबे इंतजार के बाद यह शुभ दिन आया है, इसलिए हम सभी भारतीयों को इस दिन को दिवाली की तरह ही मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मोहयाल के घर में इस समय दीपमाला होना इस ख़ुशी में चार चाँद लगा रहा है। इस दौरान राम ज़ी के भजन की शुरुआत गीता बाली ने की। उसके बाद विशाखा दत्ता, वंदना छिब्बर, राज दत्ता,ओमिका दत्ता, नीतू दत्ता, नीना मैहता, अनिल मैहता और विशाल दत्ता के भजनों ने वातावरण राममय को बना दिया। संगीता मोहन ने भी राम ज़ी का भजन सुनाया। इस दौरान जीके बाली ने प्रभु राम के जीवन पर प्रकाश डाला। इस धार्मिक कार्यक्रम में एसके. दत्ता, अशोक दत्ता, सुभाष चन्द्र दत्ता, अश्विनी मेहता, अजय वैद, डा.अजय दत्ता, कर्ण सिंह बाली, आयुष दत्ता, अनिल मैहता छिब्बर, डोल्सी छिब्बर, ऐडवोकेट सीके छिब्बर, जतिंदर दत्ता उपस्थित हुए।