शहर में श्रद्दा से निकाला गया नगर कीर्तन, पालकी साहिब के आगे नंगे पांव चल संगत ने की सफाई की सेवा।
टाकिंग पंजाब
जालंधर। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व के संबंध में शहर के ऐतिहासिक अस्थान गुरुद्वारा छेवीं पातशाही से पूरी श्रद्दा के साथ नगर कीर्तन निकाला गया। गुरु के पांच प्यारों की अगुवाई व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से सुसज्जित पालकी साहिब की छत्रछाया में निकाले गए नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब से हुआ। शहर के 42 डिग्री तापमान व भयंकर गर्मी में निकाले गए इस नगर कीर्तन में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। बेहद गर्म रास्ते पर हर उम्र की संगत नंगे पांव श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से सुसज्जित पालकी साहिब की सेवा करती दिखी।
नगर कीर्तन के मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं ने लंगर लगाए हुए थे। संगत पालकी साहिब पर पुष्प वर्षा कर रही थी। इसके साथ ही संगत ने पालकी साहिब के आगे नंगे पांव चलकर सफाई की सेवा भी की। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर दशहरा ग्राउंड, चुंगी चौक, घास मंडी चौक, मॉडल हाउस रोड, खाखरिया चौक, पंजाब पब्लिक स्कूल रोड, कोर्ट बाजार, निहंग निवास रोड, पुरानी पांच नंबर चौकी रोड, मोहल्ला चाय आम, अड्डा बस्ती शेख, बड़ा बाजार व गर्ल्स स्कूल से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ।