एचएमवी की छात्रा हरमिलन बैंस ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने हरमिलन बैंस के बेहतरीन प्रदर्शन पर दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा व एथलीट हरमिलन बैंस ने एक बार फिर से अपने हुनर का लौहा मनवाते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया है। यह गोल्ड मैडल हरमिलन बैंस ने 4:29:55 की टाइमिंग के साथ एशियन इनडोर एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर में जीता है। हरमिलन ने इससे पहले एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया व अब उसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित किया है।        इस उपलब्धि के साथ ही हरमिलन ने अपने करियर में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने हरमिलन बैंस के बेहतरीन प्रदर्शन पर उसे बधाई दी। उन्होंने हरमिलन के समर्पण व मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि एशियन गेम्स में दो मैडल जीतने के बाद उसकी नवीनतम उपलब्धि उसके दृढ़ निश्चय का परिमाण है।          अपनी जीत पर बात करते हुए हरमिलन बैंस ने प्राचार्या डॉ. सरीन, अध्यापकों, कोच तथा स्पांसरों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपनी टीम के स्पोर्ट को दिया। एचएमवी की प्रबंधन समिति ने भी हरमिलन बैंस की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *