सीटी ग्रुप के छात्रों ने 307 विभिन्न प्रकारों के खीर बनाकर लिमका बुक आफ़ रिकॉर्ड बनाने का किया शानदार यत्न

आज की ताजा खबर शिक्षा

मैं इस कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई देता हूँ- मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप के छात्रों ने 307 विभिन्न प्रकारों के खीर बनाकर लिमका बुक आफ़ रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की। रसोइया कौशल और नवाचार का प्रदर्शन करते हुए, सीटी ग्रुप के होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने ना केवल छात्रों के रसोई कौशल को प्रकट किया बल्कि उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। इस उत्सव को सम्मानित मेहमान जिनमें फारच्यून होटल जालंधर के एचआर मैनेजर नरेंद्र, और फारच्यून होटल जलंधर के कुकिंग शैफ सुरजीत भी शामिल थे, जिन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया।
         इस कार्यक्रम में एनजीओ अमृतसर के डायरेक्टर डॉ. राजन शर्मा, खालसा कॉलेज फॉर वोमन अमृतसर की प्रमुख प्रो. मिनी शर्मा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिआस की प्रिंसिपल आशा रानी और प्रिंसिपल सीमा रानी जैसे नामी व्यक्तित्व भी मौजूद थे। इनके अलावा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संतोखपुरा के प्रिंसिपल, लैक्चरर सुखविंदरवीर सिंह और संजय, ई.आर राजेश कुमार मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।           इस कार्यक्रम में निकट गांवों के सरपंचों और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी गई, जिससे इस मौके की विविधता और शामिलीता में वृद्धि हुई। इसके साथ ही, सिटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ: मनबीर सिंह और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, तनिका चन्नी, कैंपस के डायरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा ने पूरे उत्सव के दौरान छात्रों का समर्थन किया और हौंसला बढ़ाया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ: मनबीर सिंह ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमारे छात्रों द्वारा उत्कृष्टता की प्राप्ति में प्रदर्शित समर्पण और रचनात्मकता को देख के मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। नवीनता और दृढ़ता की भावना जो सी टी ग्रुप को प्ररिभाषित करती है। मैं इस कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई देता हूँ और उनको भविष्य में सफलता प्राप्त करने की कामना करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *