देश की सबसे पुरानी एतिहासिक दरगाह ईमाम नासिर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी

आज की ताजा खबर धर्म

चरणजीत सिंह चन्नी चारों उम्मीदवारों में से सबसे पहले यहां पर चादर चढ़ाने पहुंचे- जब्बार खान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। देश की सबसे एतिहासिक दरगाह इमाम नासिर में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे। उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई और देश में शांति की दुआ मांगी। इस मौके पर कांग्रेसी नेता जब्बार खान, मोहम्मद गुलाब, अखतर सलमानी भी मौजूद रहे। जब्बार खान ने बताया कि यह दरगाह देश की सबसे पुरानी दरगाह है जिसे करीब 1400 साल हो चुके है।       इतिहास के नजरीए से देखों तो यहां पर शेख बाबा फरीद जी 40 दिनों तक चिल्ला काट चुके है और अजमेर शरीफ दरगाह से भी यह पुरानी दरगाह है। लेकिन समय-समय की सरकारों द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया और ना ही इसकी कोई डेवलपमेंट की गई है। जबकि दरगाह पर की गई मीकाकारी आज भी देखने योग्य है। जब्बार खान ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी चारों उम्मीदवारों में से सबसे पहले यहां पर चादर चढ़ाने पहुंचे है और यह पहले पूर्व मुख्यमंत्री है जिन्होंने यहां पर खुद चादर चढ़ाई है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय का आभार व्यक्त किया जिन्होंने यहां उन्हें निमंत्रण दिया। इस मौके पर लुधियाना, दीनागर, होशियारपुर सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे जो चरणजीत सिंह चन्नी से विशेष रुप से मिलने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *