चयनित छात्राओं को कालेज में फ्री बोर्डिंग व लॉजिंग की दी जाएगी सुविधा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। खेलों के लिए खिलाडिय़ों के चयन हेतु स्पोर्ट्स ट्रायल 27 मई को हंसराज महिला महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि यह स्पोट्र्स ट्रायल 27 मई को एचएमवी स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान एथलैटिक्स, जूडो, हॉकी, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, कराटे, फैन्सिंग, साइकलिंग, ताइक्वांडो, वॉलीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, साफ्टबॉल, खो-खो, वेट लिफटिंग, बैडमिंटन, स्विमिंग, सिलॉट, वुशू, कबड्डी, शूटिंग, आर्चरी, रेसलिंग खेलों के ट्रायल होंगे। चयनित छात्राओं को कालेज में फ्री बोर्डिंग व लॉजिंग दी जाएगी। इच्छुक छात्राएं कालेज के स्पोर्ट्स विभाग से सम्पर्क कर सकती हैं।