पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं संभालेंगे वेस्ट हल्का उप चुनाव की कमान

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

उपचुनाव के लिए सीएम मान ने तैयार की बड़ी फौज… सांसद, चार मंत्री व विधायक समेत 23 वरिष्ठ नेता करेंगे प्रचार

टाकिंग पंजाब

जालंधर। जालंधर पश्चिम सीट पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव को जीतना आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इसका मुख्य कारण यह है कि यह सीट पहले से ही आम आदमी पार्टी के पास थी, लेकिन पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन कर ली, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। अब अपनी ही सीट को दौबार हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत लगा रही है।       हालांकि यह कहा जा रहा है कि इस उप चुनाव की कमान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं संभाल रहे हैं इस बार चुनाव प्रचार की कमान संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को सौंपी गई है। यह भी कहाजा रहा है कि सीएम भगंवत मान केवल आखिरी दौर में प्रचार के लिए पहुंचेंगे। हालांकि इस चुनाव को जीतने के लिए सीएम मान ने एक बड़ी फौज तैयार की है जो कि सि चुनाव में उतर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंदर भगत के लिए प्रचार करेगी। इसके लिए दो सांसद, चार मंत्री व विधायक समेत 23 वरिष्ठ नेता महिंदर भगत के लिए प्रचार करने जा रहे हैं।        अब सवाल यह उठता है कि इस चुनाव की कमान सीएम खुद क्यों नहीं ले रहे हैं, जबकि यह भी चर्चा थी कि पंजाब के सीएम जालंधर में ही रह कर इस चुनाव की भागडोर संभालेंगे। जानकारी के अनुसार हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में 13 सीटें जीतने का दावा करने वाली आप 10 सीटों पर हार गई थी। अब इस लोकसभा चुनावों के सिर्फ एक महीने के भीतर उपचुनाव हो रहा है। अब लोकसभा चुनावों की नाराजगी फिर से न झेेलनी पड़ी इसके लिए पंजाब के सीएम को प्रचार से दूर रहना ही ठीक समझ रहे हैं।         सीएम चाहे इस उप चुनाव के प्रचार में ज्यादा दिखाई नहीं देंगे, लेकिन सि चुनाव के लिए सांसदों, मंत्रियों और विधायकों सहित 23 नेताओं को जालंधर पश्चिम में पड़ने वाले 23 वार्डों का प्रभारी बनाया गया है। चुनाव अभियान का जिम्मा उठाने वालों में मंत्री कुलदीप धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, डॉ. बलजीत कौर और लाल चंद कटारुचक शामिल हैं। इनके अलावा नए चुने गए सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और मालविंदर कांग भी इस टीम का हिस्सा होंगे। इससे लगता है कि सीएम इस चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूढ में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *