2 आटो डीलरों को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी,  कहा… 2 लाख रूपए दो वर्ना करेंगे सिद्दू मूसेवाला हाल 

आज की ताजा खबर क्राइम

फोन व मैसेज कर कहा, मैगजीन तैयार है…बंदे दा पुत बनके वापस फोन कर लै, नइ तां तेरे दिमाग विच आके खाली करांगे

टाकिंग पंजाब
जालंधर। सिद्दू मूसेवाल की हत्या के बाद से ही कारोबारियों को फिरौती के लिए फोन आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को जालंधर में भी 2 आटो डीलरों को ऐसी धमकी भरे फोन आए हैं। इन दोनों आटो डीलरों से 2 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई है व फिरौती न देने के एवज मे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। इन आटो डीलरों को आए फोन मैसेज में धमकी दी गई है कि अगर वह सिद्दू मूसेवाला को मार सकते हैं तो उनको भी दुकान में घुसकर ठोक सकते हैं। इस फोन कॉल व मैसेज के बाद दुकानदारों में काफी खौफ पाया जा रहा है। फिरौती के लिए आई फोन कॉल की रिर्काडिंग, फोन नंबर आदि की सारी डिटेल आटो डीलरों ने थाना 4 की पुलिस को दे दी है।   जानकारी के अनुसार इस फोन के आने के बाद पहले तो आटो डीलरों ने इसे इग्नोर किया लेकिन बाद में किसी ओर नंबरों से दोनों डीलरों को व्हटसएप नंबरों पर रिकाडिंग भेज कर धमकाया गया है। व्हटस एप नंबर पर भेजी गई पहली रिकार्डिंग में … आ देख लै, पूरी मैगजीन हो रही ए तेरे वास्ते, बंदे दा पुत बनके वापस फोन कर लै, नइ तां तेरे दिमाग विच आके खाली करांगे। तेरे इलाके विच साढे बंदे हैगे ने , जान प्यारी है ते फोन कर लईं..नइ तां साढे हत्थों बे-मौत मरेंगा। एह साढी धमकी न समझीं..फोन कर लई वापस..तेरा पिछा छडना नइ असी…जिहेड़े मोटरसाईकल शोरूम च बैठके मोटरसाईकला सेल करदा पिआं न , ओथे ही आके ठोक के जावांगे..पुलिस वल जान दा कोई फायदा नइ…उधर जाके तेरा टाईम वेस्ट होऐगा, पुलिस ने तेरे नाल सदा नइ रहना..वापस फोन कर लइं..।

   इस धमकी भरे फोन आने के बाद इन दोनों डीलरों ने मार्किट के प्रधान तजिंदर सिंह परदेसी से बात की है। प्रधान तजिंदर सिंह परदेसी ने दोनों आटो डीलरों को साथ लेकर थाना नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी कर्मजीत ​सिंह ने उन फोन नंबरों पर फोन किया तो धमकी देने वाले ने कहा कि उनको 2 लाख रूपए चाहिए। इसके बाद जब थाना परबारी ने धमकी देने वाले को अकाऊंट नंबर देने के लिए कहा तो उसके बाद उन्होंने फोन काट दिया व उसके बाद कोई फोन अभी तक नहींं आया है। थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ लोग फेक नंबरों पर फोन करके लोगों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हम इन फोन कॉल की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *