एचएमवी के कास्मेटालिजी विभाग ने स्टार्ट अप ‘काया’ के अन्तर्गत लगाया स्टाल

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की विभाग की इस इनोवेशन की प्रशंसा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कास्मेटालिजी की ओर से स्टार्ट अप ‘काया’ के अन्तर्गत हेयर रीवाइटलाइजर ऑयल का स्टाल लगाया गया। यह ऑयल किचन के शुद्ध समान से बनाया गया है तथा यह हानिकारक कैमिकल मुक्त है। विभागाध्यकक्षा मुक्ति अरोड़ा ने बताया कि यह फैटी एसिड्स से भरपूर है जो प्राकृतिक तेलों से बालों को मजबूत बनाता है।        यह तेल सल्फर युक्त है जिससे बालों को ताकत व मोटाई मिलती है। इस तेल के साथ मसाज करने से स्कैल्प पर खून का बहाव भी तेज होता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग की इस इनोवेशन की प्रशंसा की। इस अवसर पर सहायक प्रो. नवजोत, इंस्ट्रक्टर मनमीत कौर व डिमांस्ट्रेटर मनवीर व गुरसिमर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *