डा. परविन्द्र बजाज पुन: निविरोध चुने गए  नीमा के पंजाब प्रधान

आज की ताजा खबर स्वास्थय

डा. अनिल नागरथ जनरल सैक्टरी व डा. विपुल कक्कड बने कैशीयर ..डा. परविन्द्र बजाज ने किया सभी का धन्यावाद

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नैशनल इंटीग्रेटेड मैडीकल एसोसिएशन (नीमा) की पंजाब शाखा के चुनाव नीमा के आल इंडिया आब्जर्वर डा. आरपी गाबा व डा. मीनू गांधी के देख रेख मे सम्पन्न हुए। इस चुनाव में नीमा की पंजाब भर की शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. अनिल ज्योति ने कहा कि चुनाव के लिए सम्पूर्ण पंजाब से नामकन पत्र मांगे गए थे।   इसमे प्रधान पद के लिए एक, जनरल सैक्टरी के लिए एक, कैशीयर के लिए एक, उप प्रधान के लिए एक एवं सहसचिव के लिए दो नामकन पत्र प्राप्त हुए। इस दौरान डा. परविन्द्र बजाज को सभी ने निविरोध पंजाब का 2024-26 के लिए प्रधान, डा. अनिल नागरथ को जनरल सैक्टरी व डा. विपुल कक्कड को कैशीयर चुन लिया। इसके अलावा डा. परवीन गोयल (फिरोजपुर ), डा. मनप्रीत सिंह (बंगा) डा. राकेश गुप्ता (जालंधर), डा. भाटीया (फगवाडा) को उपप्रधान व डा. सतबीर सिंह (जालन्धर), डा. आरपी चावला (नकोदर) को सहसचिव चुना गया।   इस उपरान्त उपस्थित मैंबरों ने नई बनी टीम को बाकी टीम पूरी करने के अधिकार दे दिए। इस मीटिंग में डा. संजीव गोयल, रजिस्टरार के रूप में उपस्थित हुए। तत्पश्चात डा. बजाज ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डा. परवीन गोयल मीनीया को उपप्रधान व डा. वीना गुम्भर को वूमैन फोरम पंजाब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद डा. अनिल नागरथ जनरल सैक्टरी नीमा, पंजाब ने सभी सदस्यों का विश्वास दिलाया कि सदस्यो की सभी मुश्किलों का हल पहल के आधार पर किया जाएग।   उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी सदस्यों एवं ब्रांचो का पहले की तरह ही साथ मिलता रहेगा। मीटिंग में डा. विपुल कक्कड (कैशीयर) ने बीते साल का लेखा जोखा पेश किया। डा. अनिल नागरथ ने 2022-24 की सैक्टरी रिपोर्ट पेश की। अंत मे डा. अनिल ज्योति, डा. संजीव गोयल, डा. मीनू गांधी एवं डा. आरपी गाबा को सम्मानित किया गया। डा. परविन्द्र बजाज ने सभी का धन्यावाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *