पंजाब सरकार ने रवि गुप्ता को किया सस्पेंड
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर में तैनात ड्रग कंट्रोल अफसर रवि गुप्ता को रिश्वत मांगते वीडियो में कैद किया गया है। सेहत विभाग के सचिव अजोय शर्मा के मुताबिक सरकार को रवि गुप्ता की वीडियो अंतरराष्ट्रीय नंबर से भेजी गई है। 1.44 मिनट की इस वीडियो में डीसीओ रवि गुप्ता किसी व्यक्ति से ड्रग लाइसेंस बनाने के 2 लाख की मांग कर रहे हे। वीडियो में रवि ने कहा है कि वैसे तो रेट 4-5 लाख रुपए चल रहा है, लेकिन वह 2 लाख रुपए में कर देंगे। उनकी वीडियो देखने के बाद पंजाब सरकार ने रवि गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।