निमंत्रण पत्र अनुसार होगी शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत… उपस्थित रहेंगे पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह..
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है. बीजेपी की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। दिल्ली में मिली जीत के कारण खुशी से ओतप्रोत भाजपा आज अपने सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है। दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बुधवार शाम को होने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा।
यह बैठक पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होगी और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम की रेस में आशीष सूद का नाम आगे होने का दावा किया जा रहा है। इसी बीच बीजेपी का निमंत्रण पत्र भी सामने आ गया है। बीजेपी के निमंत्रण पत्र के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दोपहर 12 बजे की जाएगी। गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले बुधवार का दिन भी हलचल वाला है। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी में आज बैठकों का दौर जारी है व शाम तक सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी। इससे पहले दोपहर 12:30 बजे दिल्ली में सीएम पद के नाम की घोषणा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की शुरुआत हुई।
इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे। संसदीय बोर्ड की तरफ से 2 केंद्रीय मंत्री को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ पर्यवेक्षक चुने गए हैं। ये केंद्रीय पर्यवेक्षक शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जाएंगे और वहां वे शाम 6:30 बजे होने वाली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव करेंगे। दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा है। इसके अलावा कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार में 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं
शपथ ग्रहण समारोह का पूरा टाइम टेबल, यहां देखिए
नई दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूरा टाईम टेबल फिक्स किया गया है। इसके चलते 11-12 बजे शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट ग्रहण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे। इसके बाद 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे। दोपहर 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता समारोह में पहुंचेंगे। इसके बाद 12:25 बजे प्रधान मंत्री समारोह में आएंगे व 12:29 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे। इसके बाद 12:30 बजे राष्ट्रगान होगा व 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे।
