नार्थ हल्के के पूर्व विधायक को भी गैंगस्टर के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी

आज की ताजा खबर क्राइम

गैंगस्टर गोलडी बराड़ के नाम से पूर्व विधायक से मांगे 5 लाख रूपए, न देने पर दी जान से मारने की धमकी..

पुलिस ने कनाडा के रहने वाले आरोपी जतिन्द्र सिंह को नामजद कर, जांच की शुरू 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब में गैंगस्टरों के नाम पर मिलने वाली धमकियों में एक नाम ओर जुड़ गया है। इस बार गैंगस्टर के नाम पर किसी व्यापारी या उद्योगपति को नहीं, बल्कि जालंधर नार्थ हलके के पूर्व विधायक केडी भंडारी को धमकी दी गई है। ​पूर्व विधायक को जान से मारने की यह धमकी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से आई है। गोल्डी बराड़ से आई इस धमकी के लिए अलग अलग नंबरों का इस्तेमाल किया गया है व आरोपी ने 5 लाख रूपए की फिरौती की मांग भी की है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने मामले की तुरंत जांच कर कनाडा के रहने वाले युवक जतिन्द्र सिंह उर्फ सोनू को नामजद कर लिया है। धमकी देने वाला मामला 25 जून का बताया जा रहा है।

इस बारे में डीसीपी जसकरण तेजा का कहना है कि पूर्व विधायक केडी. भंडारी की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया था कि 25 जून की शाम को उन्हें व्हाटसएप्प कॉल आई। दूसरी तरफ से बोल रहे युवक ने खुद को गोल्डी बराड़ का आदमी बताते हुए उनसे 5 लाख रूपए की फिरौती मांगी। उक्त युवक ने कहा कि अगर वह चाहते हैं कि उनके साथ कुछ गल्त न हो तो 12 बजे तक 5 लाख रूपए उसके बताए गए अकाउंट में जमा करवा दें। अगर रूपए न दिए तो हश्र बुरा होगा। डीसीपी तेजा ने कहा कि मामले की जांच एडीसीपी गुरबाज सिंह, इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह, एसआई अशोक कुमार ने शुरू कर दी है। जांच में पुलिस ने जतिन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र साँधु सिंह,  वासी गांव घुद्दोवाल, फिरोज़पुर को नामजद किया है। डीसीपी के मुताबिक आरोपी जतिन्द्र सिंह कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के लैंगली का रहने वाला है। आरोपी को केस में नामजद कर लिया गया है व जल्द ही आरोपी खिलाफ एलओसी जारी करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *