सीएम पद छोड़ने का कोई दुख नहीं..मेरे पास शिवसेना है, जो कोई छीन नहीं सकता.. सोनिया गांधी , शरद पवार का धन्यवाद
टाकिंग पंजाब
मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी के लिए चल रहे घमासान के बीच आखिरकार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने अपना अस्तीफा दे दिया है। फेसबुक पर लाईव होकर अपने अस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने बागी विरोधीयों पर जमकर हमला बोला। उद्दव ठाकरे ने कहा कि जिसको हमने सब दिया वो नाराज़ है, जिनको कुछ नहीं दिया वो साथ है। बागी अब ठाकरे परिवार को भूल गए, लेकिन कोई बात नहीं मैने सीएम पद छोड़ दिया है लेकिन शिव सेना मेरे पास है। उन्होंने कहा कि एक खत पर राजयपाल ने झट फ्लोर टेस्ट करवाने का फैसला ले लिया। उन्होंने कहा कि नाराज़गी किस बात की है ?
उन्होंने विरोधी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिव सैनिको को नोटिस भेजा जा रहा है। महाराष्ट्र में सेना भेजी जा रही है। हम नहीं चाहते कि किसी प्रकार को कोई तनाव हो। मैं नहीं चाहता कि कल शिव सैनिक सड़को पर उतरें व सड़कें खून में भीग जाएं लेकिन जो हुआ उसकी उम्मीद नहीं थी मुझे। सीएम पद छोड़ने का कोई दुख नहीं व मैं विधान परिषद से भी इस्तीफा दें रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे पास शिवसेना है जो कोई छीन नहीं सकता। सोनिया और शरद पवार का धन्यवाद करता हूं। किसके पास कितनी संख्या मुझे मतलब नहीं, मैं अपने सीएम पद से अस्तीफा दे रहा हूं।