भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर दी जानकारी, कहा 7,49,899 प्राप्त हुए आवेदन
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना का देश के कुछ राज्यों में खासा विरोध किया गया, लेकिन वायु सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती होने को लेकर युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। भारतीय वायु सेना के अनुसार मंगलवार पांच जुलाई 2022 तक अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। हालांकि वायु सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया 24 जून से शुरू की गई थी जो कि मंगलवार 5 जुलाई को बंद हो गई है। इस योजना का ऐलान 14 जून को होते ही इसके खिलाफ कई राज्यों में एक सप्ताह तक हिंसक विरोध प्रदर्शन होता रहा था व इस योजना को वापस लेने के लिए विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी।